तिलौथू के कुपोषित बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर और शिक्षा सामग्री का अनोखा प्रयास | Tilouthu Rohtas | Satya Tv Bihar
तिलौथू के कुपोषित बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर और शिक्षा सामग्री का अनोखा प्रयास | Tilouthu Rohtas | Satya Tv Bihar

तिलौथू के कुपोषित बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर और शिक्षा सामग्री का अनोखा प्रयास | Tilouthu Rohtas | Satya Tv Bihar

तिलौथू रोहतास

मध्यम एवं गरीब परिवारों के बच्चे अच्छी सुविधा न होने के कारण उनके शरीर में बहुत सारे जख्म, फुंसी और शरीर में खून की कमी जैसी अनेकों बीमारियां उनके शरीर में विद्यमान है। सरकार भी अपने स्तर पर बहुत सारे स्वास्थ्य कार्यक्रम चला कर बच्चों का ख्याल रख रही है, पर वह 100% कारगर नहीं दिख रहा है। धरातल पर इसका परिणाम विपरीत है। स्वर्णकार गली तिलौथू में चलाए जा रहे हैं नि:शुल्क पाठशाला के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आरती होम्यो क्लीनिक बीएमपी के डॉक्टर श्रीकांत कुमार शर्मा ने अपने टीम के साथ आकर बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं उन्हें स्वच्छता पर बहुत सारे टिप्स दिए। साथ ही सभी बच्चों के लिए पाठ सामग्री के साथ बिस्कुट भी वितरण किया गया। पाठशाला के संचारक सत्यानंद कुमार ने बताया कि हमारे यहां सारे बच्चे तिलौथू के स्लम एरिया से आते हैं और वह सभी बच्चे कुपोषित है। उन्हें अच्छे भोजन नसीब नहीं होते, उनका पारिवारिक स्तर जीवन शैली उतना अच्छा नहीं है। वे ठीक से तीनों टाइम भोजन भी कर पाते, ऐसे बच्चों को प्रतिदिन सुबह बढ़ाने दिखाने के लिए बुलाकर प्रतिदिन 1 से 2 घंटा उन्हें पढ़ाई लिखाई के साथ योग, स्वास्थ्य टिप्स और बहुत सारी जानकारी दी जाती है।

तिलौथू के कुपोषित बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर और शिक्षा सामग्री का अनोखा प्रयास | Tilouthu Rohtas | Satya Tv Bihar
तिलौथू के कुपोषित बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर और शिक्षा सामग्री का अनोखा प्रयास | Tilouthu Rohtas | Satya Tv Bihar

सभी बच्चों को प्रत्येक सप्ताह कॉपी, कलम, पेंसिल, रबर, कटर के साथ-साथ कुछ पौष्टिक आहार भी दिया जाता है। इस सामाजिक कार्य में मासिक सहयोग करने वाले नंदलाल गुप्तजी का कहना है की ऐसी सेवा बच्चो को हर गांव में मिलनी चाहिए। मदद की कमी नही होगी। आज के इस स्वास्थ्य शिविर एवं पाठ सामग्री वितरण कार्यक्रम में देवमणि शर्मा, आर्य कांत, निखिल कुमार, रिमझिम प्रवीण, अजीत कुमार, सुषमा कुमारी, हिमांशु शर्मा, श्रुति कुमारी, सपना कुमारी ने सहयोग दिया।

#TilouthuRohtas #HealthCamp #MalnourishedChildren #ChildWelfare #EducationForAll #FreeEducation #CommunitySupport #ChildHealthAwareness #SwarnkarGali #BiharInitiative #SatyaTvBihar

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *