Breaking: धर्मार्थ समर्पण न्यास एवं गुरुकुलम पाठशाला द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
धर्मार्थ समर्पण न्यास तथा गुरुकुलम पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने रचनात्मक विचारों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को तुलसी का पौधा और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को चॉकलेट एवं तुलसी का पौधा भेंट कर उत्साहित किया गया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख प्रतिभागियों में निष्ठा मिश्रा, ओम मिश्रा, प्रदन्या तिवारी, निशांत श्रीवास्तव एवं अर्चिता तिवारी का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम की संचालिका डॉ. सुनीता तिवारी, राष्ट्रीय सचिव – धर्मार्थ समर्पण न्यास रहीं, जबकि आयोजनकर्ता की भूमिका अनमोल सेवा समिति के श्री अरविंद अग्रवाल जी ने निभाई।
गुरुकुलम पाठशाला की श्रद्धा श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा –
“ऐसे आयोजन प्रत्येक विशेष दिवस पर होते रहने चाहिए, जिससे बच्चों का मानसिक विकास और रचनात्मक क्षमता का विकास होता है।”
प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार हैं:
चित्रकला प्रतियोगिता:
- प्रथम – ऋषिता रावत (कक्षा 9)
- द्वितीय – याशी चौधरी (कक्षा 7)
- तृतीय – आदित्य सिंह (कक्षा 10)
- सांत्वना पुरस्कार – ओम मिश्रा (कक्षा 1), सहरश श्रीवास्तव (कक्षा 10)
स्लोगन प्रतियोगिता:
- प्रथम – निशांत श्रीवास्तव (कक्षा 9)
- द्वितीय – निष्ठा मिश्रा
- तृतीय – प्रज्वल सिंह
- सांत्वना पुरस्कार – ऋषिता रावत
“धर्मार्थ समर्पण न्यास” translates to “Charitable Dedication Trust” or “Religious and Charitable Trust” in English.
This type of trust is established for:
1. Religious purposes
2. Charitable activities
3. Social welfare
4. Philanthropic endeavors
Its primary objective is to promote social good, support religious activities, and benefit society.