दिल्ली में सांसद से मुलाकात: डेहरी को “हवाई पंख” देने की ज़िद, टीम डेहरीयंस ने सौंपा एयरपोर्ट का तगड़ा ज्ञापन! डेहरी एयरपोर्ट की माँग Satya Tv Bihar

डेहरी ऑन सोन में एयरपोर्ट और शैक्षिक संस्थानों की माँग जोर पकड़ रही है: डेहरी एयरपोर्ट की माँग

टीम डेहरीयंस ने डेहरी ऑन सोन में एयरपोर्ट निर्माण की माँग को लेकर सांसद ई. राजा राम सिंह को दिल्ली में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि डेहरी ऑन सोन शहर 1933 से 1984 के बीच उड़ान सेवाओं का केंद्र था। यहाँ का डालमियानगर स्थित रोहतास इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एशिया का दूसरा सबसे बड़ा उद्योग समूह था, जहाँ पूरे भारत के लोग कार्यरत थे। वर्तमान में भी डेहरी ऑन सोन में बियाडा के दो औद्योगिक क्षेत्र—एनिकट और सुआरा—स्थित हैं। इस क्षेत्र में पहाड़ों में प्रचुर मात्रा में गंधक, निकेल, क्रोमियम और लाइमस्टोन पाया जाता है। लाइमस्टोन का खनन कार्य भी शुरू हो चुका है, और आगामी वर्षों में रेलवे के एक्सेल वैगन मरम्मत और कपलर निर्माण के कारखाने की स्थापना भी तय है। डेहरी एयरपोर्ट की माँग

दिल्ली में सांसद से मुलाकात: डेहरी को "हवाई पंख" देने की ज़िद, टीम डेहरीयंस ने सौंपा एयरपोर्ट का तगड़ा ज्ञापन! Satya Tv Bihar
दिल्ली में सांसद से मुलाकात: डेहरी को “हवाई पंख” देने की ज़िद, टीम डेहरीयंस ने सौंपा एयरपोर्ट का तगड़ा ज्ञापन! Satya Tv Bihar

एयरपोर्ट के लिए लगभग 75% भूमि बियाडा को दी जा चुकी है। 2024 के बजट से पूर्व बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के बीच हुई बैठक में बिहार के प्रस्तावित नौ एयरपोर्टों में डेहरी ऑन सोन का नाम भी शामिल किया गया। यह क्षेत्र पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण है, जहाँ रोहतासगढ़ किला, चौरासन मंदिर, महादेव खोह, कशिश जलप्रपात, तुतला भवानीधाम, इंद्रपुरी बराज़, धूपघड़ी, झारखण्डी मंदिर, नौलखा मंदिर, और रक्षावीर जैन मंदिर जैसे स्थान पर्यटकों की पहली पसंद बन रहे हैं। डेहरी एयरपोर्ट की माँग

वर्षों से डेहरी ऑन सोन में एयरपोर्ट की माँग की जा रही है। यदि यहाँ एयरपोर्ट बनता है, तो शाहाबाद प्रमंडल के विभिन्न जिलों के साथ-साथ औरंगाबाद, पलामू, और गढ़वा जिलों को भी बहुत लाभ होगा। डेहरी ऑन सोन शहर पहले से ही इन जिलों का व्यावसायिक केंद्र रहा है, और यहाँ एयरपोर्ट बनने से करोड़ों की राजस्व प्राप्ति होगी। साथ ही, यह क्षेत्र विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा। बिहार सरकार से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की माँग की जा रही है। डेहरी एयरपोर्ट की माँग

इसके साथ ही, टीम डेहरीयंस के संस्थापक सह अध्यक्ष चन्दन कुमार ने डेहरी में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खोलने की माँग को लेकर सांसद राजा राम सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि डेहरी ऑन सोन बिहार के शाहाबाद क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, जिसकी 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या 3,45,179 थी। इस शहर के मेडिकल सुविधाओं पर आसपास के लगभग 20 लाख से अधिक लोग निर्भर हैं। लेकिन वर्तमान में यहाँ के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए पटना, वाराणसी या दिल्ली जाना पड़ता है, जिससे गरीब जनता को अत्यधिक खर्च और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डेहरी एयरपोर्ट की माँग

सिंचाई विभाग की हज़ारों एकड़ भूमि डेहरी में उपलब्ध है, जिसका सही उपयोग कर आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में लाभ पहुंचाया जा सकता है। साथ ही, इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए डेहरी से हज़ारों छात्रों को हर साल दिल्ली, बैंगलोर, भोपाल, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, और अन्य शहरों में जाना पड़ता है। इसलिए, डेहरी में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना अत्यंत आवश्यक है। डेहरी एयरपोर्ट की माँग

(डेहरी ऑन सोन एयरपोर्ट, डेहरी एयरपोर्ट की माँग, डेहरी में इंजीनियरिंग कॉलेज, डेहरी में मेडिकल कॉलेज, शाहाबाद क्षेत्र विकास, बिहार में एयरपोर्ट प्रस्ताव, टीम डेहरीयंस ज्ञापन, डेहरी ऑन सोन विकास योजनाएँ, रोहतास पर्यटन स्थल, डेहरी उद्योग क्षेत्र)

रिपोर्ट: शशांक केतन

Share This Article
Leave a review