रोहतास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की कई विकास योजनाओं की शुरुआत | Nitish Kumar | Satya Tv Bihar

रोहतास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की कई विकास योजनाओं की शुरुआत | Nitish Kumar | Satya Tv Bihar

नीतीश कुमार की नई योजनाएं रोहतास में | Nitish Kumar

पटना, 02 सितंबर 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रोहतास जिले के डिहरी ऑन सोन में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत औरंगाबाद, डिहरी और सासाराम शहरों के लिए पेयजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से इन क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जो स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। Nitish Kumar

Nitish Kumar
Nitish Kumar

रोहतास में विकास कार्यों की शुरुआत | Nitish Kumar

मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजना-2 के तहत, डिहरी ऑन सोन और सासाराम में नव निर्मित टेक्नोलॉजी लैब और वर्कशॉप का उद्घाटन किया। उन्होंने इन अत्याधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण भी किया, जिसमें लेजर कटर, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्शन, रोबोटिक्स और अन्य तकनीकी संसाधन शामिल हैं। यह लैब छात्रों को उन्नत तकनीकी शिक्षा प्रदान करने में सहायक होगी और उन्हें नए युग की मांगों के अनुरूप तैयार करेगी। Nitish Kumar

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने रोहतास जिले में 6,400 सोलर स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना, 13 नए आंगनबाड़ी केंद्रों और 2 जीविका ग्राम संगठन भवनों का उद्घाटन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत भैसहा, बस्तीपुर में एक पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया और पंचायत स्तरीय लोक सेवा केंद्र की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। Nitish Kumar

मुख्यमंत्री ने इस दौरान सामुदायिक भवन सह वर्क शेड की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी और महादलित विकास मिशन के तहत विकास मित्रों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत आवासों की चाबियां और कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। Nitish Kumar

इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। Nitish Kumar

 

रोहतास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की कई विकास योजनाओं की शुरुआत | Nitish Kumar

  • मुख्यमंत्री का दौरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास जिले के डिहरी ऑन सोन में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
  • पेयजल आपूर्ति योजना: जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत औरंगाबाद, डिहरी, और सासाराम शहरों के लिए पेयजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ किया, जिससे इन क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
  • टेक्नोलॉजी लैब और वर्कशॉप: मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजना-2 के तहत डिहरी ऑन सोन और सासाराम में नव निर्मित टेक्नोलॉजी लैब और वर्कशॉप का उद्घाटन किया, जिसमें लेजर कटर, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्शन, रोबोटिक्स जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण किया।
  • सोलर स्ट्रीट लाइट्स और आंगनबाड़ी केंद्र: रोहतास जिले में 6,400 सोलर स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना, 13 नए आंगनबाड़ी केंद्रों और 2 जीविका ग्राम संगठन भवनों का उद्घाटन भी किया।
  • पुस्तकालय और पंचायत सेवाएं: ग्राम पंचायत भैसहा, बस्तीपुर में एक पुस्तकालय का उद्घाटन किया और पंचायत स्तरीय लोक सेवा केंद्र की सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि इन सेवाओं से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में आसानी होगी।
  • लाभार्थियों को चाबियां और नियुक्ति पत्र: सामुदायिक भवन सह वर्क शेड की चाबियां, महादलित विकास मिशन के तहत विकास मित्रों को नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत आवासों की चाबियां और कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
  • उपस्थित गणमान्य: इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। Nitish Kumar

 

 

#NitishKumar #BiharCM #Rohtas #BiharPolitics #DehriOnSone #JalJeevanHariyali #BiharDevelopment #Aurangabad #Sasaram #Saastha2 #TechLab #SolarStreetLight #AnganwadiCenters #PublicServiceCenter #BiharEvents #BiharInfrastructure #BiharGovernment #DevelopmentProjects #BiharNews #SamratChoudhary #VijayKumarChoudhary #BiharSchemes #CMNitishKumar

Share This Article
Leave a review