VKSU: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आर के परीक्षा विभाग के द्वारा सत्र स्नातकोत्तर PG सेमेस्टर-3 सत्र (2022-24) एवं PG सेमेस्टर-1 सत्र (2023-25) के परीक्षा प्रोग्राम में बदलाव कर न्यू प्रोग्राम एवं सेंटर लिस्ट जारी दिया गया है। अब सेमेस्टर-3 की परीक्षा 09-09-2024 से 14-09-2024 तक और सेमेस्टर-1 की परीक्षा 19-09-2024 से 24-09-2024 तक आयोजित होगी जल्द एडमिट कार्ड जारी होगा।