VKSU: ओल्ड कोर्स स्नातक सत्र (2022-25, 2021-24 एवं 2020-23) पार्ट-1 में Promoted/Fail सभी छात्र-छात्राओं का पार्ट-1 Special Exam दिनांक 09-07-2024 से शुरू होगा। परीक्षा प्रोग्राम जारी हो गया ! सभी विद्यार्थियों का परीक्षा 19 जुलाई 2024 का होने वाला परीक्षा स्थगित कर दी गई है 19 जुलाई 2024 की परीक्षा अब नई तिथि के अनुसार 23 जुलाई 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर समय अनुसार संपन्न कराई जाएगी।
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट 1 की परीक्षा का Routine दी है।