Bihar create a new bihar through Let’s Inspire Bihar organazation. Best Updates

Bihar create a new bihar through Let’s Inspire Bihar organazation. Best Updates

Bihar: बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान वर्ष 2021 के 22, मार्च को बिहार के इमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के आह्वान पर प्रारंभ हुआ था । इसका उद्देश्य 2047 तक विकसित भारत में एक ऐसे विकसित बिहार के निर्माण का है जिसमें किसी व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार अथवा स्वास्थ्य के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता न हो ।

प्रेस विज्ञप्ति

शिक्षा, समता और उद्यमिता के मूल मंत्रों पर आधारित अभियान में मातृभूमि की समृद्ध विरासत से प्रेरणा लेकर लघुवादों (जातिवाद, सम्प्रदायवाद, लिंगभेद इत्यादि) से उपर उठकर राष्ट्रहित में योगदान करने की परिकल्पना है । आज लगभग 1,50,000+ व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से अभियान के अंतर्गत गठित अध्यायों में जुड़कर सकारात्मक योगदान समर्पित करने का प्रयास कर रहे हैं ।

अभियान के अंतर्गत बिहार में उद्यमिता की व्यापक क्रांति लाने का लक्ष्य है जिससे बिहार में ही रोजगार का अधिकाधिक सृजन हो सके । हर बिहारवासी को शिक्षित एवं स्किल्ड बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को जोड़कर एक व्यापक इकोसिस्टम निर्मित करने की आवश्यकता है जिसमें जो युवा स्वरोजगार, स्टार्ट-अप, उद्यम एवं व्यवसाय की ओर बढ़ते हैं उन्हे आवश्यक हरसंभव सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया जा सके । उद्यमिता की क्रांति के बीजारोपण के लिए बिहार के हर जिले में 2028 तक अभियान के माध्यम से 100+ व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने की क्षमता वाले कम से कम 5 सफल स्टार्टअप स्थापित करने का लक्ष्य है । इसी उद्देश्य को लेकर बीते 25 अगस्त, 2024 को पटना के विद्यापति सभागार में स्टार्ट-अप समिट का आयोजन किया गया था और आगामी 22 दिसंबर, 2024 को दिल्ली के भारत मंडपम में बिहार @ 2047 विजन काॅन्क्लेव (सीजन 2) का आयोजन होना है ।

अभियान के संदेशों को हर ग्राम-नगर के जन-जन तक पहुंचाने तथा उद्देश्यों में समाज के हर वर्ग की अधिकाधिक सहभागिता के लिए बृहत जन संवादों का प्रारंभ बेगूसराय से बीते 10 दिसंबर, 2023 को किया गया जिसमें 50,000+ व्यक्ति सम्मिलित हुए । 21 जनवरी, 2024 को आरा के महाराजा काॅलेज में द्वितीय बृहत जन संवाद का आयोजन किया गया और आगे 1 दिसंबर, 2024 को सासाराम (रोहतास) में तृतीय, 8 दिसंबर, 2024 को छपरा (सारण) में चतुर्थ तथा 9 फरवरी, 2025 को हाजीपुर (वैशाली) में पंचम बृहत जन संवाद मुक्ताकाश में निर्धारित है । बिहार के सभी जिलों में, भारत के प्रमुख महानगरों में तथा विदेशों में अभी ता 1600+ कार्यक्रम हो चुके हैं । अभियान के अंतर्गत आज 10,000 से अधिक सफल उद्यमी साथ जुड़कर स्वैच्छिक योगदान कर रहे हैं । अभियान के अंतर्गत अनेक स्टार्टअप सम्मेलनों तथा वाइब्रेंट बिहार ग्लोबल काॅन्क्लेव का आयोजन पटना में वर्ष 2022 तथा 2023 में किया गया है । दिल्ली के एनडीएमसी सभागार में वर्ष 2021 में बिहार उद्यमिता सम्मेलन तथा 2023 में बिहार विजन @ 2047 काॅन्क्लेव का सफल आयोजन किया गया । दुबई, दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरू, हैदराबाद, पुणे और वडोदरा में भी बिहार संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से उद्यमियों को अभियान के साथ जोड़ा गया है । अनेक सफल उद्यमी ऐसे समिट में समय-समय पर स्टार्ट-अप को सलाह देते रहते हैं । चिकित्सकों द्वारा स्थापित जीवक अध्याय द्वारा आयोजित 250 से अधिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में 35,000+ वंचित व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं । महिलाओं द्वारा स्थापित गार्गी अध्याय द्वारा आज बिहार के 8 जिलों में वंचित विद्यार्थियों के लिए 18 गार्गी पाठशाला केन्द्रों पर निःशुल्क शिक्षादान समर्पित किया जा रहा है तथा वंचित महिलाओं के स्वरोजगार हेतु गार्गी कला कौशल केंद्रों तथा गार्गी कृत्या के माध्यमों से उत्कृष्ट प्रयास किया जा रहा है । बिहार के अनेक जिलों यथा सिवान, पटना, गया, औरंगाबाद, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय में निःशुल्क शिक्षा केंद्र चल रहे हैं ।

सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में 1 दिसंबर को बिहार के सभी जिलों से बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे । इस बृहत जन संवाद में मुख्य अतिथि के रुप में श्री विकास वैभव, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भाग लेंगे। विशिष्ट अतिथियों में प्राइवेट स्कूल्स एन्ड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एशोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद, गुजरात अध्याय से जुड़े प्रमुख उद्योगपति निशिकांत सिन्हा, संत पाॅल स्कूल सासाराम के निदेशक डाॅ एसपी वर्मा, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह, डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक अखिलेश सिंह, एम्बिशन लाॅ स्कूल के निदेशक आलोक रंजन, प्रमुख समाजसेवी सत्यनारायण स्वामी, स्वामी नारायण गिरी, श्याम नारायण उरांव, जी एम अंसारी, राम अवतार राय, कृष्णा यादव, मधु उपाध्याय, डाॅ प्रीति बाला, प्रो गुरूचरण सिंह, अमरेंद्र मिश्रा, उर्मिला कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित होंगे ।

आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार !

दिनांक: 1 दिसंबर 2024
स्थान: न्यू फजलगंज स्टेडियम, सासाराम
समय: 10.00 बजे पूर्वाह्न से 2.00 बजे अपराह्न तक

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *