VKSU: सत्र 2024-28 के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के सभी विद्यार्थियों का नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है जिसमें प्रथम मेधा सूची के अंतर्गत अधिकांश छात्र-छात्राओं का नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है बहुत सारे विद्यार्थियों का अभी तक मेधा सूची में नाम नहीं आ पाया है द्वितीय मेधा सूची की सूचना वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा के आधिकारिक वेबसाइट से अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी सूचना जारी की गई है।
VKSU UG Admission (Arts, Science & Commerce)
VKSU
Veer Kunwar Singh University, Ara Bihar
Important Date | Application Fee |
|
College wise Payment |
अगर किसी मेधा सूची में नाम नहीं आएगा तो स्पॉट नामांकन होगा |
- प्रवेश हेतु प्रथम मेधा सूची प्रकाशित कर दी गयी है|
- Open Admission सिर्फ उन्हीं लोगों का नामांकन होगा जिनका आवेदन करते समय जो विषय डाला गया है इस विषय का अगर ओपन एडमिशन के अंतर्गत वह लिस्ट में नाम आया है तो उनका नामांकन ओपन एडमिशन के अंतर्गत हो जाएगा।
- महाविद्यालय मे दस्तावेज सत्यापन हेतु अंतिम तिथि दिनांक 01 Aug सायं 04:00 बजे तक |
- प्रवेश शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि दिनांक 01 Aug सायं 05:00 बजे तक विस्तारित की जाती है |
- सभी महाविद्यालयों को निर्देशित किया जाता है की उक्त तिथि के भीतर छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित करें |
मेधा सूची में चयनित महाविद्यालय में नामांकन न लेने की स्थिति में चयन स्वतः समाप्त हो जायेगा एवं आगामी मेधा सूची में उनका नाम किसी भी महाविद्यालय में प्रकाशित नहीं होगा |
Most Importants Useful Links |
3rd Merit List Download -1 | Click Here |
3rd Merit List Download -2 | Click Here |
3rd Merit List Download -3 | Click Here |
3rd Merit List Download -4 | Click Here |
Applicant Login | Click Here |
College Wise Seat Avilablity | Click Here |
Cutt-off List | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
आप सभी विद्यार्थियों का नामांकन प्रक्रिया रुका हुआ है द्वितीय मेधा सूची जुलाई के 4th सप्ताह में जारी होने के संभावनाएं जताई जा रही है आप सभी विद्यार्थी धैर्य रखें द्वितीय मेधा सूची बहुत जल्द वीकेएसयू के आधिकारिक वेबसाइट से जारी की जाएगी इसकी सूचना आप सभी विद्यार्थियों को बहुत जल्द दी जाएगी।
FAQ
What is VKSU ?
VKSU is Stand for Veer Kunwar Singh University. It is located at Ara in Bihar State.
thanks